Ranchi. झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है. दो चरणों में 81 सीटों के लिए मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है. अब सभी को 23 नवंबर का इंतजार है. इधर, झारखंड की सत्ता का ताज किसके सर सजेगा, इसको लेकर अटकलें चल रही हैं. कहीं एनडीए, तो कहीं इंडिया गठबंधन को आगे बताया जा रहा है. 10-20 सीटों पर टाइट फाइट है. यह मानकर चला जा रहा है कि विधानसभा में इस बार इंडिया और एनडीए दोनों ही सत्ता के करीब होंगे. कुर्सी तक का रास्ता इन्हीं टाइट फाइटवाली आठ से 10-20 सीट तय करेंगी.
एग्जिट पोल करने वाली देश की सबसे बड़ी एजेंसियों में एक सी-वोटर ने जो आंकड़े जारी किये हैं, उसमें किसी पार्टी को बहुमत मिलने की बात नहीं कही गई है. यह भी नहीं कहा है कि किस गठबंधन की सरकार झारखंड में बन सकती है. सी-वोटर ने साफ-साफ कह दिया है कि 20 सीटों पर कांटे की टक्कर और यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि वहां किसको बढ़त मिलेगी.
झामुमो-भाजपा ने सरकार बनाने को लेकर विश्वास जताया
सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार शाम मतदान समाप्त होने के बाद झारखंड में अगली सरकार बनाने को लेकर विश्वास जताया.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दावा किया कि राज्य के लोगों ने झामुमो नीत सत्तारूढ़ गठबंधन को अपना आशीर्वाद दिया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘लोकतंत्र के इस महापर्व में बुजुर्गों, युवाओं, मजदूरों, महिलाओं, किसानों- सभी ने उत्साह और उमंग के साथ अपना अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया. सभी ने खासकर राज्य की आधी आबादी – हमारी मइयाओं (महिलाओं) ने अपने अधिकार, सम्मान और आदर के लिए ऐतिहासिक तरीके से झामुमो और ‘इंडिया’ गठबंधन को अपना असीम आशीर्वाद दिया.
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) राज्य में 81 में से 51 सीट जीतेगा. वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा, ‘‘जिस तरह से महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया है और मतदान केंद्रों पर सरकार के काम को लेकर लोगों में जो चर्चा हुई, उससे मैं कह सकता हूं कि हमारा गठबंधन पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करेगा और हम राज्य को एक मजबूत सरकार देंगे.