New Delhi.रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि उसने एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक त्योहारी मौसम के दौरान 7,663 विशेष ट्रेन की सेवाओं को अधिसूचित किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 73 प्रतिशत अधिक है. बोर्ड के दावे के बावजूद सोशल मीडिया पर कई पोस्ट हैं, जिनमें ट्रेन में अत्यधिक भीड़ और शौचालयों में यात्री बैठे हुए दिख रहे हैं.
विज्ञप्ति के मुताबिक, अत: 2023 की तुलना में 2024 में 33.91 लाख अधिक यात्रियों ने यात्रा की. बोर्ड के अनुसार, चार नवंबर को 1.2 करोड़ से अधिक (19.43 लाख आरक्षित और 1.01 करोड़ से अधिक अनारक्षित गैर-उपनगरीय) यात्रियों ने यात्रा की. यह चालू वर्ष में एक दिन में ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की सबसे ज्यादा संख्या है. बोर्ड ने यह भी बताया कि तीन नवंबर और चार नवंबर को क्रमशः 207 और 203 विशेष रेलगाड़ियां चलाई गईं.