Jharkhand NewsNational NewsSlider

Indian Railway: रेलवे बोर्ड का दावा, 30 नवंबर तक 7,663 विशेष ट्रेनें हो रही संचालित, पिछले वर्ष से 73%अधिक; फिर भी शौचालयों में बैठ यात्रा कर रहे लोग

New Delhi.रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि उसने एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक त्योहारी मौसम के दौरान 7,663 विशेष ट्रेन की सेवाओं को अधिसूचित किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 73 प्रतिशत अधिक है. बोर्ड के दावे के बावजूद सोशल मीडिया पर कई पोस्ट हैं, जिनमें ट्रेन में अत्यधिक भीड़ और शौचालयों में यात्री बैठे हुए दिख रहे हैं.

रेलवे बोर्ड की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “ पूजा/दिवाली/छठ 2024 के लिए एक अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 के बीच कुल 7,663 विशेष रेलगाड़ियां अधिसूचित की गई हैं. पिछले साल इसी अवधि में 4,429 फेरे संचालित किए गए थे. यह पिछले साल की तुलना में 73 प्रतिशत अधिक है. इसमें कहा गया है, भारतीय रेलवे ने दिवाली/छठ 2024 (24 अक्टूबर से चार नवंबर) के दौरान 957.24 लाख गैर-उपनगरीय यात्रियों (आरक्षित और अनारक्षित खंडों में) की परिवहन मांग को पूरा किया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि (पांच नवंबर से 16 नवंबर 2023) में 923.33 लाख यात्रियों की मांग पूरी की गई थी.

विज्ञप्ति के मुताबिक, अत: 2023 की तुलना में 2024 में 33.91 लाख अधिक यात्रियों ने यात्रा की. बोर्ड के अनुसार, चार नवंबर को 1.2 करोड़ से अधिक (19.43 लाख आरक्षित और 1.01 करोड़ से अधिक अनारक्षित गैर-उपनगरीय) यात्रियों ने यात्रा की. यह चालू वर्ष में एक दिन में ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की सबसे ज्यादा संख्या है. बोर्ड ने यह भी बताया कि तीन नवंबर और चार नवंबर को क्रमशः 207 और 203 विशेष रेलगाड़ियां चलाई गईं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now