Breaking NewsNational NewsSlider

Export/Import: नवंबर में भारत का निर्यात 4.85 प्रतिशत घटकर 32.11 अरब डॉलर पर रहा, व्यापार घाटा बढ़ा

New Delhi. देश का वस्तुओं का निर्यात नवंबर में सालाना आधार पर 4.85 प्रतिशत घटकर 32.11 अरब डॉलर रह गया है. पिछले साल की समान अवधि में 33.75 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर महीने में आयात 27 प्रतिशत बढ़कर 69.95 अरब डॉलर हो गया जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 55.06 अरब डॉलर था.

समीक्षाधीन माह में देश का व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यात के बीच का अंतर बढ़कर 37.84 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस साल अक्टूबर में देश का निर्यात 17.25 प्रतिशत बढ़कर 39.2 अरब डॉलर रहा था. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान निर्यात कुल 2.17 प्रतिशत बढ़कर 284.31 अरब डॉलर रहा है, जबकि जबकि आयात 8.35 प्रतिशत बढ़कर 486.73 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now