Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था सुधारने के बजाय जुर्माना वसूलने पर दे रही है ध्यान, आम आदमी परेशान

रांची. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रांची में यातायात पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं . मरांडी ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि राजधानी रांची की ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था सुधारने के बजाय केवल जुर्माना वसूलने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है. मामूली गलतियों पर भी भारी-भरकम जुर्माना लगाकर जनता का शोषण किया जा रहा है.

बाबूलाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियंत्रण जैसे अहम मुद्दों को नजरअंदाज कर सिर्फ जुर्माने की वसूली को प्राथमिकता दी जा रही है. सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी है लेकिन जब तक सड़कों की दशा नहीं सुधरेगी, ट्रैफिक सिग्नल सही नहीं होंगे और लोगों को जागरूक नहीं किया जाएगा, तब तक सिर्फ जुर्माना वसूलने से समस्या हल नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, इस मुद्दे पर बेहद संवेदनशीलता की जरूरत है. आमजनों पर लगाए गए भारी भरकम जुर्माने पर पुनर्विचार करें और रांची की सड़कों पर मची लूट को रोककर सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now