National NewsSlider

IRCTC की वेबसाइट एक माह में चाैथी बार हुआ फेल, सोशल मीडिया X पर गुस्सा निकाल रहे लोग

  • एक यूजर ने लिखा, अश्विनी वैष्णव कृपया आप अपनी टिकटिंग वेबसाइट बंद कर दीजिए. इससे बेहतर होगा आप रील बनाकर बताएं की वेबसाइट कैसा काम कर रहा है. 

भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग पोर्टल IRCTC का वेबसाइट और मोबाइल ऐप मंगलवार को फिर से डाउन हो गया. इस महीने यह तीसरा मौका है जब वेबसाइट को आउटेज से गुजरना पड़ा है. इससे पहले 26 दिसंबर को वेबसाइट और ऐप में दिक्कत आई थी.

पीक आवर्स यानी नॉर्मल टिकट बुकिंग के साथ तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान IRCTC का वेबसाइट अक्सर डाउन हो जाता है. आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउन-डिटेक्टर के मुताबिक, सुबह 9:51 बजे से लोगों ने शिकायत दर्ज करना शुरू कर दिया था. 10:21 बजे तक करीब 1300 लोगों ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई.

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, वेबसाइट पर 46%, ऐप पर 42% और स्टेशन वाले टिकटिंग पर 12% लोगों को IRCTC डाउन मिला. इसके बाद, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की.

IRCTC की ओर से हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. IRTC की वेबसाइट पर परेशानी के चलते यूजर्स ने सोशल मीडिया का रुख किया. लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस समस्या के बारे में खूब पोस्ट किए और IRCTC के खिलाफ खूब आक्रोश दिखाया और इसकी आलोचना की.

एक यूजर ने लिखा, अश्विनी वैष्णव कृपया आप अपनी टिकटिंग वेबसाइट बंद कर दीजिए. इससे बेहतर होगा आप रील बनाकर बताएं की वेबसाइट कैसा काम कर रहा है.

यह दिसंबर में दूसरी बार है जब IRCTC की वेबसाइट डाउन हुई है, जिससे हजारों यात्रियों की टिकट बुकिंग प्रभावित हुई. इससे पहले 9 दिसंबर को भी डाउन हो गई थी. IRCTC ने इसका कारण मेंटेनेंस को बताया था. IRCTC ने बताया था कि 9 दिसंबर शाम 4 बजे से 10 दिसंबर शाम 4 बजे तक नया रजिस्ट्रेशन, लॉग इन पासवर्ड में बदलाव और प्रोफाइल पासवर्ड को अपडेट नहीं किया जा सकेगा.

IRCTC वेबसाइट डाउन होने पर अक्सर एक डाउन टाइम मैसेज यूजर को दिखाई देता है, जिसमें लिखा होता है कि मेंटेनेंस के कारण ई-टिकटिंग सर्विस अवेलेबल नहीं है, कुछ देर बाद कोशिश करें.

मंगलवार को 2:38 बजे IRCTC का शेयर 2.32% तेजी के साथा 786.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 3.64%, 6 महीने में 20.75%, एक साल में 11.78% गिरा है. IRCTC का मार्केट कैप 62,960 करोड़ रुपए है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now