FeaturedJamshedpur NewsSlider

ISL Match in Jamshedpur: आइएसएल में आज JFC व मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बीच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मुकाबला

Jamshedpur. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बीच सोमवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का बहुचर्चित मुकाबला खेला जायेगा. आइएसएल के इतिहास में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होगी. यह मैच शाम सात बजे से शुरू होगा. इस मैच के लिए दर्शकों में खासा उत्साह है. अभी तक 19 हजार टिकट बेचे जा चुके हैं. यह मैच जमशेदपुर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. पिछले तीन मुकाबले में बड़े अंतर से हार का मुंह देखने वाली जेएफसी की टीम हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगी. जमशेदपुर एफसी आठ मुकाबलों में चार जीत और चार हार से 12 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है. मोहम्मडन एससी आठ मैचों में एक जीत, दो ड्रॉ और छह हार से पांच अंक लेकर तालिका में 12वें स्थान पर है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now