Israel-Hamas war. इजरायल-हमास युद्ध में समझौते की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है. युद्ध की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है. इजरायली सेना ने गाजा की सुरंग में 6 इजरायली बंधकों के शव बरामद किए हैं. बंधकों की हत्या के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आग बबूला हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि हमास के साथ इसका बराबर हिसाब किया जाएगा. हत्यारे नहीं चाहते कि युद्ध विराम हो लेकिन मैं बता देना चाहता हूं कि इजरायली नागरिकों को मार कर आप बच नहीं सकते. हत्यारों का पीछा किया जाएगा और उन्हें पड़कर हिसाब बराबर किया जाएगा.
इजरायली सेना ने बताया है कि उसने गाजा की एक सुरंग से 6 इजरायली बंधकों की लाश बरामद की है. इन 6 बंधकों में एक इजरायली-अमेरिकी नागरिक भी शामिल है. इसके माता-पिता ने अंतरराष्ट्रीय नेताओं से मिलकर उसकी रिहाई के लिए गुहार लगाई थी. सेना ने कहा कि सभी बंधकों को सैनिकों के आने के ठीक पहले मारा गया है. बंधकों की शव मिलने के बाद प्रधानमंत्री के खिलाफ देशभर में रैलियां शुरू हो गई हैं. लोगों का प्रधानमंत्री के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन दिख रहा है उनका कहना है कि हमास के साथ समझौता करके उन बंधकों को लाने में प्रधानमंत्री असफल रहे हैं.