Ranchi. मैट्रिक, इंटर की परीक्षा को लेकर सभी जिलों को 18 दिसंबर तक परीक्षा केंद्र निर्धारित कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. परीक्षा की तैयारी को लेकर जैक अध्यक्ष अनिल महतो ने राज्य के सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ ऑनलाइन बैठक की. जिसमें फरवरी में प्रस्तावित मैट्रिक, इंटर की परीक्षा की तैयारी, परीक्षा केंद्र निर्धारण, परीक्षा फॉर्म व पंजीयन फॉर्म जमा करने की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी.
जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर पर फॉर्म के सत्यापन की प्रक्रिया तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया. राज्य सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा कोचिंग नामांकन प्रवेश परीक्षा के लिए कम से कम तीन हजार आवेदन जमा कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में मैट्रिक, इंटर की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन की तैयारी को लेकर भी विचार किया गया. मूल्यांकन केंद्र निर्धारण से लेकर परीक्षकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया.