Jadugada.यूसिल भाटिन में रोजगार की मांग को लेकर किया गया गेट जाम मंगलवार को अयोजिय वार्ता में समझौता होने के बाद समाप्त हो गया. वही इस बारे में जानकारी देते हुए शिक्षित युवा बेरोजगार संघ के सचिव दुलाल मार्डी ने कहा कि संगठन का प्रमुख मांग है कि गांव के युवा को ही रोजगार में प्रमुखता दी जाए साथ ही बाहरी लोगों को कम से हटाया जाए. गांव के कई शिक्षित युवा अभी तक बेरोजगार है वहीं कई रिटायर कर्मियों को काम में लिया जा रहा है गांव के ही एक घर से कई लोग काम कर रहे हैं जबकि कई घर में लोग अभी भी बेरोजगार हैं.
कंपनी खोलने के समय ही वार्ता हुई थी प्रत्येक घर से एक जान को रोजगार दिया जाएगा लेकिन कंपनी के द्वारा वादा खिलाफी किया गया है. कहा कि पूर्व में समझौता भी हुआ था कि पहले सभी घरो से एक वेक्ति को भाटिन माइंस में रोजगार दिया जाएगा परंतु ऐसा नही हुआ ठेका कंपनी इसके विपरीत काम कर रही है. वही मंगलवार को इस बैठक में ठेका कंपनी प्रबंधन द्वारा कहा गया कि भाटिन माइंस में 60 प्रतिशत मजदूर इस पंचायत से लिया जाएगा, जबकि 10 प्रतिशत मैनेजमेंट की ओर से एवं बचे 30 प्रतिशत क्षेत्र के अन्य लोगो को लिया जाएगा. वही इस वार्ता में ठेका कंपनी प्रबंधन से संध के सदस्यों को आस्वासन दिया कि स्थानीय लोगो को इसमे प्राथमिकता दिया जाएगा. जिसके बाद सभी ने गेट जाम को हटाया ओर सभी मजदूरो को काम पर जाने दिए.