जमशेदपुर. एसडीओ (धालभूम) पारूल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को जादूगोड़ा के गोपालपुर गांव में स्थित एक आरा मिल में छापामारी की. छापामारी के दौरान टाल से काफी मात्रा में पेड़ की साबूत लकड़ियां मिलीं. कुछ लकड़ियों को परिसर में स्थित तालाब में डालकर रखा गया था. एसडीओ ने वहां काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ की. मिल मालिक भागीरथ भकत का बेटा पीयुष भकत वहां पहुंचा. एसडीओ ने उससे पूछताछ की, लेकिन उसने भी लकड़ियों के संबंध में जानकारी होने से इनकार किया. इसके बाद जादूगोड़ा पुलिस ने पीयुष भकत को हिरासत में ले लिया. एसडीओ ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि वन क्षेत्र से लकड़ियां काटकर टाल में लाया जाता है. सूचना के बाद उन्होंने परिसर का मुआयना किया, जहां भारी मात्रा में लकड़ियां बरामद हुई.
जादूगोड़ा: आरा मिल में छापा, भारी मात्रा में लकड़ियां बरामद, मालिक का बेटा हिरासत में
Related tags :