- विधायक ने पूजा-अर्चना कर जमशेदपुरवासियों की खुशहाली, सुख-समृद्धि और क्षेत्र की प्रगति के लिए प्रार्थना की
Jamshedpur. ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास व उनकी बहू जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने बुधवार को सपरिवार ओडिशा के पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के दर्शन और पूजन किये. विधायक पूर्णिमा साहू ने महाप्रभु जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और माता सुभद्रा के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना कर जमशेदपुरवासियों की खुशहाली, सुख-समृद्धि और क्षेत्र की प्रगति के लिए प्रार्थना की. परिवार में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू के साथ, ससुर सह ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, पति ललित दास समेत परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की जनता ने जो अपार स्नेह और आशीर्वाद उन्हें दिया है, उसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगी. महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करती हूं कि वे मुझे जनता की सेवा में निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की शक्ति प्रदान करें. उन्होंने बताया कि इसके बाद पुरी राजभवन में नौसेना दिवस में शामिल होने पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी सपरिवार मुलाकात की. उन्होंने कह, आज भारतीय नौसेना दिवस के विशेष अवसर पर ओडिशा के पूरी राजभवन में महामहीम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनका सानिध्य और आशीर्वाद पाकर मैं अभिभूत हुई. उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में मिली शानदार जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दीं. यह क्षण मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक और अविस्मरणीय रहा.