Jagarnathpur. जगन्नाथपुर क्षेत्र के कोलाईसाई गांव में स्कूटी और मोबाइल लूट मामले में बुधवार की शाम को दीपु कुमार देहुरी को गिरफ्तार किया है. उसे गुरुवार की सुबह मंडल कारा भेज दिया गया. इस संबंध में जगन्नाथपुर डीएसपी राकेश नंदन मिंज की नेतृत्व में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी. बताया गया कि 11 अगस्त की सुबह हाटगम्हमरिया क्षेत्र से जगन्नाथपुर आ रही वादिनी कुनी गागराई के साथ की स्कूटी और मोबाइल लूट की घटना हुई थी. इस संदर्भ में जगन्नाथपुर थाना में केस दर्ज किया गया था. इसी के अनुसंधान के क्रम में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी व एएसाई अजय सिंह के द्वारा त्चरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर शिव मंदिर टोला से एक आरोपी दीपु कुमार देहुरी को गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेज हैं. गिरफ्तारी के लिए छापामारी दल में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिव नारायण तिवारी, एएसाई अजय कुमार सिंह, एसाई अभिमन्यु कुमार,एसाई मो. इमरान, पुलिस जवान में संजय उरांव, वासुदेव उरांव अहम भूमिका रही.
Jagarnathpur News: महिला से स्कूटी और मोबाइल लूट के आरोप में युवक गिरफ्तार, गया जेल
Related tags :