Jaintgarh. चुनाव को देखते हुए चंपुआ आबकारी विभाग ने झारखंड पुलिस की मदद से दोनों तरफ के विभिन्न गांवों में छापेमारी की. चंपुआ सीमा पर वैतरणी नदी किनारे के गावों से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गयी है. वैतरणी नदी के दोनों किनारे देशी शराब एक कुटीर उद्योग बन गया है. चंपुआ आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर एस जगाराव ने कहा कि चुनाव तक सीमावर्ती क्षेत्र में छापेमारी जारी रहेगी. झारखंड और ओडिशा प्रशासन के सामूहिक अभियान को और गति दी जायेगी. क्षेत्र से अवैध धंधे की समूल नाश किया जायेगा.
Related tags :