Ranchi. झारखंड विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए जेएलकेएम विधायक जयराम महतो ने कहा कि 1:36 लाख करोड़ केंद्र से लेना सही बात है. हर राज्य को उसका हिस्सा लेना चाहिए. लेकिन, 2019 से 2024 तक राज्य के बैंकों ने यहां का पांच लाख करोड़ दूसरे राज्यों को भेजा है. इसे भी रोकें. हमारे राज्य का सीडी रेशियो 36 प्रतिशत है. वहीं, तमिलनाडु का 110 प्रतिशत है. सत्ता का ध्यान इस पर भी जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि शहीदों के कारण झारखंड अलग राज्य बना. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने, हम विधायक बने. शहीदों के परिजन को आरक्षण मिलना चाहिए.
Related tags :