Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

 Chatra:चंदवा के डूरु गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के स्कूल में लगी जलमीनार का पानी पीने से 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

चंदवा. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डूरू परिसर में लगी सोलर जलमीनार का पानी पीने से 20 बच्चे बीमार पड़ गये.

यह घटना शनिवार की सुबह लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के जमीरा पंचायत की है. सभी बच्चों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में चल रहा है.डाॅ तरुण जोश लकड़ा ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है.

शनिवार की सुबह बच्चे विद्यालय पहुंचे थे. यहां कुछ बच्चों ने जलमीनार में लगे नल से पानी पीया. बच्चों को पानी का टेस्ट अलग लगा. उसमें से बदबू आ रही थी. पानी पीने के बाद कुछ बच्चों का उल्टी हुई, कई का जी मचलाने लगा, कई के शरीर में खुजली होने लगी.

बच्चों ने यह बात प्रधानाचार्य रेखा देवी व शिक्षक शिवकुमार मुंडा को बतायी . सभी ने जाकर टंकी की पानी की जांच की, तो देखा कि तलहटी में सफेद रंग का पाउडर जैसा कुछ जमा था.

इसके बाद सीएचओ विकास कुमार राणा व एएनएम विकास लता मिंज स्कूल पहुंचे और बच्चों का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद एंबुलेंस से बीमार बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.

बताते चले कि स्कूल के बगल में ही आंगनबाड़ी केंद्र स्थित है. यहां भी इसी जलमीनार से पानी जाता है. गनीमत यह रही कि शनिवार को आंगनबाड़ी में पानी ले जाने से पूर्व ही स्कूल के बच्चों की तबीयत खराब हो गयी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now