सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के चर्चित जमीन विवाद को लेकर संजय तुलसियान ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस।
सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया अंचल क्षेत्र के गम्हरिया थाना अंतर्गत एसएस हाई स्कूल के पास निर्माण करा रहे संजय तुलसियान के जमीन को लेकर कई दिनों से से चल रहे विवाद और ग्रामीणों के आरोप-प्रत्यारोप के बाद जिले के वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर अंचल कार्यालय द्वारा निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगा दिया गया है ।वहीं इस पूरे मामले में स्वर्गीय मेघराज तुलसियान के पुत्र संजय तुलसियान द्वारा बताया गया कि 19 65 — 66 से मेरे पिता द्वारा खाता नंबर 107 प्लॉट नंबर 116 रवि नायक से 1 .63 एकड़ जमीन खरीदे गए हैं। जो अंचल कार्यालय गम्हरिया के पंजी टू में दर्ज है। जिसका अंचल कार्यालय द्वारा 26 फरवरी 2020 को नापी कर सीमांकन किया गया है ।जिसके बाद मैं उस बचे शेष जमीन पर 57 डिसमिल पर कार्य कर रहे थे। ग्रामीणों के सुविधा के लिए रैयती जमीन में से 20 फीट का रोड अपने से आने जाने के लिए दिया है। स्कूल में भी आने जाने के रास्ता के लिए 17 फीट चौड़ा और 51 फीट लंबा रास्ता छोड़े हैं ।वर्तमान में कार्य अंचल अधिकारी के आदेशानुसार बंद किया गया है,आदेश मिलते ही कार्य चालू किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता में उक्त बातें संजय तुलसियान द्वारा पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया गया
ए के मिश्र