Jamshedpur NewsPoliticsSlider

JAMSHEDPUR : बागबेड़ा में जागृति के पहले शिविर में 36 यूनिट रक्तदान, जुटे आम व खास

जमशेदपुर. सामाजिक संगठन जागृति की ओर से आयोजित शिविर में 36 यूनिट रक्तदान हुआ है. शिविर का आयोजन बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंo -01 स्थित परशुराम भवन में किया गया था. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर संगठन के नेतृत्वकर्मा विनोद कुमार व अन्य सदस्यों का हौसला बढ़ाया. जागृति के रक्तदान शिविर में आम से खास लोग जुटे और आयोजन की सराहना करते हुए आने वाले समय में संगठन द्वारा आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यों में अपना पूरा सहयोग देने की बात कही.

शिविर में आये पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि संस्था ने बेहतर पहल की है और वर्तमान समय में रक्तदान से बड़ा कार्य कोई नहीं है. यह लोगों को एक-दूसरे से भावनात्मक रूप से जोड़ने का काम करता है. उन्होंने संस्था को आश्वस्त किया कि ऐसे सामाजिक कार्यों को लेकर जब कभी उनकी आवश्यकता होगी वह जागृति के साथ खड़े मिलेंगे.

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जिप उपाध्यक्ष व सामाजसेवी राजकुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान करना समाज-सेवा करने के सर्वोत्तम मार्गों में से एक है. यह हमें एक-दूसरे से भावनात्मक रूप से जोड़ता है. इसमें गरीब-अमीर का भाव नहीं होता बल्कि एक-दूसरे लोग सहयोग व समर्पण के भाव से जुड़ जाते हैं, इसलिए इस दान को सर्वोत्तम बताया गया है.

इस मौके पर पूर्व एडीजे दिनेश चंद्र शुक्ला ने रक्तदान शिविर को मानवता को प्रथम कर्तव्य करार दिया. उन्होंने बताया कि रक्त की कोई जाति नहीं होती, रक्त एक बार संग्रहित होने के बाद यह नहीं बताया जा सकता है कि वह रक्त किसका है. किसी सज्जन का, किसी डकैत का या फिर किसी मजदूर का. रक्त का लाल रंग यह बताता है कि हम सभी की जाति एक है वह है ‘मानव जाति.

शिविर में कई अन्य लोगों ने अपने विचार रखे और जागृति और सामाजसेवी विनोद कुमार की पहल की सराहना की. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार ने उदघाटन की औपचारिकता के साथ की. इस मौके पर राजकुमार सिंह, पूर्व विधायक, श्रीमती मेनका सरदार, डीके मिश्रा, प्रदीप सिंह भोजपुरिया ने भी विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक भास्कर ने किया जबकि धन्यवाद सुनील कुमार मिश्रा ने किया. इस मौके पर ब्लड बैंक जमशेदपुर से डॉक्टर नेहा शेखर, एसएम टुडू, भीम माझी, अजय महानद, साहिल, सुमन पांडे, कौशिक रॉय एवं रवि शंकर आदि ने सक्रिय सहयोगी की भूमिका निभाई.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now