

Jamshedpur. जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जुबिली पार्क में हादसा सामने आया है. घटना सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब की है. यहां पेड़ की डाली टूटकर गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल की पहचान बागबेड़ा डीबी रोड निवासी उत्तम दास के रूप में हुई है. वस स्विग्गी का ऑर्डर सप्लाई करता है. वह आर्डर लेकर बिष्टुपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान जुबिली पार्क से पार करते समय एक पेड़ की डाली टूटकर उसपर गिर पड़ी, जिससे वह घायल हो गया.

