Jamshedpur. सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह बस स्टैंड के पास सोमवार को ट्रेलर की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया, जबकि ट्रेलर जब्त कर थाना ले गयी. इस मामले में भुइयांडीह बस स्टैंड टीओपी में तैनात सिपाही रवींद्र सिंह के बयान पर ट्रेलर चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही का केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
Related tags :