Jamshedpur NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jamshedpur Administration:प्रथम रैंडमाइजेशन, विधानसभावार आवंटित किये गए इवीएम, दूसरा एक को होगा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

Jamshedpur. विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया. रैंडमाइजेशन के बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों, नॉमिनेशन की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गई. रैंडमाइजेशन से पूर्व राजनीतिक दलों को रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया कीजानकारी दी गयी. रैंडमाइजेशन में जिले के छह विधानसभा क्षेत्र बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी को मतदान केंद्रों की संख्या अनुसार आरक्षित सहित बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट का आवंटन किया गया. कुल 1913 मतदान केंद्रों के लिए 2294 बीयू, 2294 सीयू एवं 2485 वीवीपैट आवंटित किये गये. अगला रैंडमाइजेशन एक नवंबर को प्रस्तावित है जिसमें बूथवार इवीएम आवंटित किये जायेंगे. इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार समेत सभी आरओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now