
जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक सेना के जवान की पिटाई और जेल भेजने के मामले में पूर्व सैनिकों में पुलिस प्रशासन सको चेतावनी दी है. 14 मार्च को सेना में कार्यरत हवलदार सूरज राय अपने चचेरे भाई विजय राय के साथ जुगसलाई थाना शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने शिकायत न लेकर, सूरज राय की हाजत में बंद कर पिटाई कर दी. उनके सेना का जवान बताने के बाद भी उनके साथ रात भर मारपीट की गयी.

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने बड़ी संख्या में जुगसलाई थाना पहुंचकर विरोध दर्ज कराया. उनका कहना था कि अगर कोई सैनिक गलती करता भी है, तो पुलिस को इसकी जानकारी सेना के स्थानीय स्टेशन हेडक्वार्टर या आर्मी यूनिट को देनी चाहिए थी. परिषद ने उच्च स्तरीय जांच और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
पूर्व सैनिकों का कहना है कि वे हमेशा प्रशासन के साथ मिलकर देश के विकास और कल्याणकारी योजनाओं में सहयोग करते आए हैं, लेकिन पुलिस ने उनके सम्मान को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो वे बड़ा आंदोलन कर सकते हैं.
