Jamshedpur. छत्तीसगढ़ के पंडरिया की विधायक भावना बोहरा ने संवाददाता सम्मेलन कर बन्ना गुप्ता और हेमंत सरकार से पूछा कि 24 साल हो गए झारखंड के बने. क्या वजह है कि 24 साल बाद भी हायर एजुकेशन के लिए झारखंड के बच्चों को बाहर जाना पड़ रहा है? कोई बीमार हो जाए तो उसे भी इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है. आखिर क्यों? उन्होंने कहा कि अभी झारखंड को जहां होना चाहिए था, वहां नहीं है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी और मोदी जी के नेतृत्व में राज्य आगे बढ़ेगा.
भावना बोहरा ने आरोप लगाया कि केंद्र की योजनाओं पर झारखंड सरकार काम नहीं करती. यह सरकार वोट बैंक देखती है. उन्होंने महिलाओं की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि महिला सुरक्षा यहां बड़ा मुद्दा है. महिलाओं में असुरक्षा की भावना है जमशेदपुर में अपराधियों को शह मिलता है. पांच साल में झारखंड में घुसपैठियों की संख्या बहुत बढ़ी है. मिनी भारत का स्वरूप बदल रहा है. घुसपैठिये बढ़ रहे हैं. उन्होंने पूछाः क्या हम झारखंड को बांग्लादेश या मणिपुर बनाना चाहते हैं? इस संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बिनोद सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता मधुकर सिंह, राणा प्रताप सिंह, आकाश शाह, भाजपा की नीलू मछुआ समेत अन्य लोग मौजूद थे.