FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: सोनारी में जयपाल सिंह मुंडा चौक बनाये जाने का भाजपा एसटी मोर्चा ने ने किया समर्थन, अध्यक्ष बोले, झारखंड के महापुरुषों की प्रतिमा हर चौक-चौराहों पर स्थापित की जाये

Jamshedpur. भाजपा एसटी मोर्चा ने सोनारी एयरपोर्ट चौक का आदिवासी संगठनों द्वारा मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा नाम किये जाने के फैसले के स्वागत किया है. एसटी मोर्चा के अध्यक्ष रमेश बास्के के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जाकर कर माल्यार्पण कर समर्थन किया. प्रदेश समिति के सदस्य राम सिंह मुंडा ने कहा कि महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. झारखंड के महापुरुषों की प्रतिमा झारखंड के प्रत्येक शहर में चौक चौराहा में स्थापित होना चाहिए. इस अवसर पर राम सिंह मुंडा, काजू सडिल, सुरा बुरुली, दीपक सुंडी, संजय मुंडा, गणेश ओमंग, गणेश भूमिज, चुन्नू भूमिज, अजय महतो, अशोक सिंह, विजय गौंड, कैलाश साहू, विजय हेंब्रम आदि उपस्थित रहे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now