Jamshedpur. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने सोमवार को साकची में जेसीबी चलाकर बेसमेंट एवं ग्राउंड फ्लोर खाली कराया. टाइटन आई नामक दुकान और मिट्ठी मिर्ची नामक रेस्टोरेंट एवं रिलायंस फ्रेस का बेसमेंट खाली कराया गया अभियान चलाने के लिए एसडीओ ने मनीष खलको को बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था. इस दौरान सिटी मैनेजर जॉय गुड़िया तथा अक्षेस के अभियंता एमएल प्रधान समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे. दोनों प्रतिष्ठानों को कई बार नोटिस देकर ग्राउंड प्लोर एवं बेसमेंट खाली कराने के लिए कहा गया.
नोटिस के बाद भी उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसी बीच हाई कोर्ट के निर्देश पर ग्राउंड फ्लोर एवं बेसमेंट खाली कराना का शपथ पत्र जमशेदपुर अक्षेस ने कोर्ट को दिया और अमल में लाने की बात कही. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई. अक्षेस के अभियंता एमएल प्रधान ने बताया कि टाइटन आई वाले भवन का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह खाली नहीं हो पाया है. जिसके कारण 23 जुलाई को भी वहां अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाएगा. इससे पहले जेसीबी लेकर पहुंची अक्षेस की टीम को देखकर वहां अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया. आनन-फानन में ग्राउंड फ्लोर में रखे सामान को हटाया जाने लगा. बाहरी अतिक्रमण कपर बोलडोजर चला, आंतरिक अतिक्रमण को मजदूरों से तोड़वाया गया.