Jamshedpur. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एरिया में बने इमारतों की नये सिरे से जांच होगी. जांच के दौरान नक्शा के विपरीत निर्माण, जी प्लस टू से अधिक निर्माण, बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकान, होटल, गोदाम, ट्यूशन क्लास सहित अन्य कई तरह की व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही या नहीं, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जायेगी. जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश से जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. सभी टीम में दो कनीय अभियंता, एक सहायक अभियंता और एक टाउन प्लानर रहेंगे.
टीम 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट तैयार करेगी. जांच में नक्शा विचलन करने वाले भवनों को चिह्नित कर इसकी सूची हाइकोर्ट को सौंपी जायेगी. उन्होंने कहा कि नक्शे के मुताबिक, भवन मालिकों को बेसमेंट या ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग की सुविधा देनी है. मगर कई भवन मालिकों ने बेसमेंट या ग्राउंड फ्लोर में भी दुकानें बना कर बेच दी या उनका अभी भी व्यवसायिक उपयोग कर रहे हैं. इसकी वजह से वाहनों की पार्किंग सड़क पर हो रही है.
विस चुनाव से पहले जलापूर्ति शुरू हो, अन्यथा वोट का बहिष्कार करेंगे.