Jamshedpur. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 25 वर्षों तक पूर्वी की जनता को मालिकाना हक दिलाने का वादा किया, लेकिन जनता ने जब अपने सर आंखों पर बिठा कर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया तो रघुवर दास अपने बयान से पलट गए और कहा कि मालिकाना हक दिलाना तो कभी मेरा मुद्दा था ही नहीं. यह अखबारों में छापा था. इतना ही नहीं अतिक्रमण के नाम पर रघुवर ने लोगों को बेघर किया था. श्री दुबे ने कहा कि रघुवर दास अपने को मजदूर कहते नहीं थकते थे, लेकिन उन्होंने 25 वर्षों में मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया. मंईंया सम्मान योजना से भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. हेमंत सोरेन प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मंईंया सम्मान योजना की शुरुआत की. इससे महिलाओं को बहुत लाभ हुआ है. इस अवसर पर मुख्य रुप से जेएमएम,राजद,आप,जेपीसीसी एवं सीपीएम और सीपीआई के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Jamshedpur Congress: आनंद बिहारी दुबे बोले, रघुवर ने अतिक्रमण के नाम पर लोगों को किया था बेघर, जनता को मालिकाना हक दिलाने का वादा रहा विफल
Related tags :