Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम भाकपा ने मंगलवार को जनता की समस्याओं को लेकर साकची आम बगान से उपायुक्त कार्यालय तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया. उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्री ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें जन सामान्य की समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया है. पार्टी की ओर से राष्ट्रपति को सौंपे ज्ञापन में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, देश में बढ़ते ठेका प्रथा, श्रम कानूनों में बदलाव एवं किसानों के समक्ष उत्पन्न हो रही समस्याओं का उल्लेख करते हुए उसे आम लोगों को निजात दिलाने का आग्रह किया गया है. पूर्वी सिंहभूम जिला भाकपा कमेटी के सचिव अंबुज कुमार ठाकुर ने बताया कि देश में आम लोगों की दिनोंदिन बढ़ती समस्याओं के विरोध में जिला भाकपा की ओर से मार्च का आयोजन किया गया है. इसका उद्देश्य देश में आम आदमी के समक्ष बढ़ती समस्याओं के विरोध में आवाज बुलंद करना है.
Jamshedpur: बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, देश में बढ़ते ठेका प्रथा समेत आम जन की समस्याओं को लेकर भाकपा ने निकाला प्रतिरोध मार्च
Related tags :