Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Crime: लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो- तीन माह से दे रहे थे घटना को अंजाम, पुलिस ने गिरोह के आठ बदमाशों का किया गिरफ्तार

Jamahedpur. जुबिली पार्क से छात्र-छात्राओं को जबरन अगवा कर उनसे मोबाइल और रुपये की छिनतई करने और लूटपाट करने वाले गिरोह के आठ बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में आदित्यपुर आरआइटी निवासी विशाल कुमार, गोलू कुमार सिंह, आदित्य राज, पंकज कुमार, रवि कुमार और तीन नाबालिग शामिल हैं. तीनों नाबालिग को रिमांड होम और अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने उनके पास से तीन दो पहिया वाहन और छह मोबाइल फोन बरामद किया है. यह जानकारी ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस में संवाददाता सम्मेलन में दी. ग्रामीण सह सिटी एसपी ने बताया कि जुबिली पार्क में घूमने आने वाले छात्र-छात्राओं को बदमाश डरा धमका कर अगवा कर लेते थे. उन्हें आदित्यपुर ब्रिज के उस पार आरआइटी और आदित्यपुर की ओर ले जाते थे. जहां उन छात्र-छात्राओं से मोबाइल और रुपये की छिनतई करते थे. रुपये नहीं होने पर गुगल पे से रुपये ट्रांसफर कराते थे. उसके बाद उन्हें वहीं पर छोड़ कर फरार हो जाते थे. बिष्टुपुर थाना में इस संबंध में एक मामले दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से छानबीन शुरू की. छानबीन के दौरान आरआइटी थाना क्षेत्र से आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया.

ऋषभ गर्ग ने बताया कि गिरोह के सदस्य छीने गये रुपये आपस में बांट लेते थे. छीने हुए मोबाइल फोन को भी अपने अनुसार बेचते थे, उसके बाद रुपये आपस में बांटते थे. गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वे लोग करीब दो- तीन माह से इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे थे. इस वे लोग पार्क में घूमते है. उसी दौरान उन लोगों को छात्र-छात्राओं को देख कर अंदेशा हो जाता है कि वे लोग कुछ कर रही पायेंगे. उसके बाद लड़के उसके साथ मारपीट करते है. फिर जबरन गाड़ी पर बैठा कर अगवा कर लेते थे. पुलिस ने बताया कि छानबीन के दौरान इस बात की जानकारी मिली कि गिरोह के लड़कों ने इसके अलावे भी कई कांड को अंजाम दिया है. कई ऐसी भी घटनाएं है, जिसके बारे में कोई सूचना थाना में दर्ज नहीं किया गया है. ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने आम लोगों से अपील किया है कि अगर इस प्रकार की कोई घटना उनके साथ या उनके किसी परिचित के साथ होती है तो फौरन इसकी सूचना संबंधित थाना में दर्ज कराये.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now