Jamshedpur. सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह स्वपन कॉम्पलेक्स निवासी रूप दास के फ्लैट के दरवाजा की कुंडी तोड़कर बदमाशों ने घर से करीब 2.50 लाख के गहने के अलावा टैब, बर्तन व अन्य सामान ले गये. घटना शनिवार की है. रूप दास एक निजी कंपनी में काम करती है. जबकि पत्नी भी एक कोचिंग संस्थान में काम करती है. शनिवार की रात जब वे लौटे, तो दरवाजा खुला पाया.
उन्होंने कमरे की जांच की तो अलमीरा खुला था वही अलमीरा में रखा गहना गायब था. इसके अलावा टैव,ट्रिमर समेत अन्य सामान ले गये. रुप दास ने मामले की शिकायत सीतारामडेरा थाना में की. शिकायत मिलने पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने घटनास्थल का जांच किया. रुप दास के अनुसार वह सुबह ड्यूटी चले गये,जबकि पत्नी भी कोचिंग चली गयी थी. देर शाम पत्नी घर लौटी तो दरवाजा खुला पाया. करीब दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस घटनास्थल के आस पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.