Jamshedpur. सोनारी पुलिस ने गुरुवार रात खूंटाडीह में किराये के मकान में रह रहे मोनी बोरकर उर्फ गौतम बोरकर को गिरफ्तार किया . पुलिस ने उसके पास से 136 बोतल कफ सिरप और 23 किलो देसी शराब बरामद की है. शुक्रवार को केस का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मोनी बोरकर के घर में छापामारी कर कफ सिरप और देशी महुआ शराब बरामद किया गया है. मोनी बोरकर पूर्व में शराब बिक्री के मामले में जेल जा चुका है. वह स्कूली बच्चों को नशा के लिए कफ सिरप की बिक्री करता था. चूंकी वह पूर्व में शराब बिक्री में जेल जा चुका है. इस कारण उसने किराये के एक घर में कफ सीरप और देसी शराब रखता था.
सूचना पर डीएसपी (हेड क्वार्टर टू) निरंजन तिवारी और सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद की अगुवाई में टीम गठित कर छापामारी की गयी. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध रूप से नशा का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले दिनों मानगो में दवा दुकानदार और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
धातकीडीह का इकबाल करता है कफ सिरप की सप्लाई पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मोनी बोरकर ने पूछताछ में बताया कि बिष्टुपुर के धातकीडीह का मो. इकबाल कफ सीरप की सप्लाई करता है. पुलिस मो. इकबाल की तलाश में जुटी है.