Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Jamshedpur ‘Dalma Bird Fest’: दलमा में ‘बर्ड फेस्टिवल’, 2 से 4 फरवरी तक आयोजन, जानें कहां किया जा सकता है आवेदन

Jamshedpur. वन विभाग की ओर से दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में पहला बर्ड फेस्टिवल ( चिड़िया महोत्सव) का आयोजन 2 से 4 फरवरी तक कराया जा रहा है.इसमें व्यक्ति या स्टूडेंट भाग ले सकते हैं. जमशेदपुर सह दलमा के डीएफओ सबा आलम अंसारी और वाइल्ड लाइफ रिसर्चर शिलादित्य आचार्जी की देखरेख में इसका आयोजन हो रहा है. इसका उद्देश्य वनों की संरक्षा करना है. इसके लिए सर्किट हाउस एरिया साई मंदिर के बगल में स्थित वन भवन में आवेदन जमा कर सकते है.इसमें भाग लेने के लिए बच्चों से 500 रुपये और बड़ों से 1500 रुपये फीस लिया जा रहा है.

वाक इन या ऑनलाइन भी इसमें लोग भाग ले सकते है. कुल 50 लोग ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं, जिसमें रहने और खाने का भी इंतजाम होगा. इसके लिए 31 जनवरी तक लोग आवेदन कर सकते हैं. डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि दलमा के जरिये लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए यह कोशिश है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now