Jamshedpur. चुनाव आयोग ने वर्ष 2024 के लिए बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिस अवार्ड की घोषणा कर दी है. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल को जनरल कैटेगरी में बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिस अवार्ड के लिए चुना गया है. उपायुक्त को नई दिल्ली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के अवसर पर ये पुरस्कार 25 जनवरी को प्रदान किया जाएगा. उन्हें यह अवार्ड विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी प्रक्रिया में उनके असाधारण योगदान के लिए दिया जा रहा है. अनन्य मित्तल ने इस अवार्ड के लिए चुने जाने पर ख़ुशी जाहिर की है और जिले के मतदाताओं का आभार जताया है.
बेस्ट परफॉर्मिंग अवार्ड झारखंड के सीइओ के रवि कुमार को दिया गया है. नयी दिल्ली में 25 जनवरी (नेशनल वोटर डे) के अवसर पर मानिक शॉ नेशनल कंटोलमेंट भवन में उक्त सम्मान प्रदान किया जायेगा. सभी अवार्डी को 24 जनवरी को 11 बजे मानिक शॉ भवन में अवार्ड सेरोमनी की रिहर्सल में उपस्थित रहने को कहा गया है.