Jamshedpur. बांग्लादेश में हिंदू, सिंख, जैन, बौद्धों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले जमशेदपुर के सैकड़ों वकीलों ने समूह में आपत्ति जतायी.सोमवार को सड़क पर उतरें. अंत में जिला बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा. डीसी की अनुपस्थिति में यह ज्ञापन दूसरे पदाधिकारी ने लिया.
इधर,सैकड़ों वकीलों के हस्ताक्षरयुक्त कुल चौदह पन्नों के ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार को बंद हो, इस्कॉन के संयासी चिन्मय कृष्ण दास को कारावास से मुक्त करने, कट्टरपथियों के द्वारा किये जा रहे अत्याचार, लूट,हत्या, अगजनी को रोकने के लिए वैश्विक अभिमत के लिए राष्ट्र बिना देर पहल करे, ताकि विश्व में शांति व भाइचारा का माहौल बना रहे.
इधर, डीसी कार्यालय में पहुंचे और डीस को ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन दास, वरीष्ठ अधिवक्ता अनिल तिवारी, बार एसोसिएशन के महासचिव कुमार राजेश रंजन,उपाध्यक्ष बलाई पांडा,अधिवक्ता देवेंद्र सिंह, बार एसोसिएशन कोषाध्यक्ष जय प्रकाश भगत, अधिवक्ता पुष्पा कुमारी समेत अन्य वकील मौजूद थे.