FeaturedJharkhand News

तेजस्विनी परियोजना की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

तेजस्विनी परियोजना की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
सरायकेला-खरसावां जिले के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा द्वारा अपने कार्यालय में जिले में चल रहे तेजस्विनी परियोजना के कार्य योजना की समीक्षा की।
परियोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा के द्वारा किया गया।
उक्त बैठन में चल रहे जिले में तेजस्विनी परियोजना की योजनाओं की बिन्दुओं पर चर्चा किया गया।
तेजस्विनी परियोजना के तहत
सेतु शिक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रही किशोरी एवं युवक्तियो तथा अध्ययन केन्द्र का  मूल्यांकन
किया गया। तेजस्विनी परियोजना अन्तर्गत व्यवसायिक
प्रशिक्षण हेतु कौशल प्रशिक्षण तथा
संस्था द्वारा फुड प्रोसेसिंग ईचागढ
प्रखण्ड के सोड़ो सेंटर एवं उद्योगिनी संस्था का लाभ उत्पादन एवं फल उत्पादन का
सेंटर, सहित कई विषयों पर चर्चा किया गया ।जिले के अर्न्तर्गत परियोजना संबंधी सभी कार्यों
का समिक्षा एवं मुल्याकन किया गया जिसे ज्यादा से ज्यादा किशोरी एवं युवती लाभान्वीत
हो सके।

क्लब 4 तेजस्विनी स्तरिय आर्थिक गतिविधि पर
मार्गदर्शन किया गया ।
आगामी 10 जून तक तेजस्विनी क्लब के उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा जिला कार्यालय में जमा देने का दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड समन्वयक पदाधिकारी उपस्थित रहे
ए के मिश्र

Share on Social Media