Breaking NewsCrime NewsFeaturedJamshedpur News

सरायकेला-खरसावां जिले में नशाखोरी और अवैध कारोबार के गैंगवार मे तीन की मौत ।

सरायकेला-खरसावां जिले में नशाखोरी और अवैध कारोबार के गैंगवार मे तीन की मौत ।
झारखंड राज्य के सरायकेला-खरसावां जिला इन दिनों अपराधिक घटनाओं एवं अवैध कारोबार में हो रही हत्याओं को लेकर पूरे राज्य के प्रशासनिक एवं राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला कर रख दिया है।

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र मे 2 माह के अंदर कई हत्याएं हुई जिसका जख्म लोग अभी भूले भी नहीं थे कि देर रात 10 बजे आदित्यपुर के सातवाहीनी दुर्गा मैदान में दोस्तों के साथ टाईम पास कर रहे आशीष गोराई को अपने ही गैंग के लड़कों ने गोली मार कर हत्या कर दी। आशीष को बचाने आए सुबीर चट्टजी को भी गोली मार दी गई ।वही डियुटी से घर लौट रहे राजू गोराई को भी बचाने के क्रम में अपराधियों ने गोली मार दी । तीनों को सिर मे गोली मारी गई है।  घटना स्थल से पानी के 6 बोतल, तीन जोड़ी चप्पल और 2 खोखा मिला है। पुलिस को सूचना मिलते ही तीनों घायलों को एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया। । प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों की मौत हो गई है। परन्तु समाचार लिखे जाने तक मौत की पुष्टि प्रशासनिक रूप से नहीं की गई । वही आशीष गोराई की मॉ ने वताया की सतोष थापा और छोटूराम के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। माँ ने बताया की दो दिन पूर्व आशीष को 8 की संख्या में आकर लोगों द्वारा मार पीट किया गया था । दो दिन बाद वह घर आया था ।वह मैदान में दोस्तों के साथ बैठकर टाईमपास कर रहा था कि तकरीबन 10 बजे घेरकर गोली मार कर हत्या कर दी गई । घटना के पास से 7.5 का खोखा मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आषीश गोराई द्वारा एक अपना गैंग बनाकर रंगदारी मांगने पर संतोष थापा और छोटू राम के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है । जिले में अवैध स्क्रैप टाॅल, जमीन, बालू को लेकर अपराधियों में लेवी वसूली करने को लेकर आपसी टकराव और गुटबाजी चल रही है। इसके कारण जिले में हमेशा विधि व्यवस्था की समस्याएं उत्पन्न होती रहती है, और आम जनता खौफ में जी रही है।

जिले में लगातार हो रही हत्याएं और घट रही आपराधिक घटनाओं पर संवाददाता ने जब एक वरीय पदाधिकारी से बात की तो बताया गया कि जिला टीम बनाकर कार्य कर रही है और निर्देश भी दिए गए हैं। देखना यह है कि अब घट रही घटनाओं पर अंकुश लगता है या यूं ही अपराधियों में गंगवार की घटनाएं घटती रहेंगी।
ए के मिश्रा

Share on Social Media