Breaking NewsCrime NewsFeaturedJamshedpur News

आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे की जनता से अपील, सूचना दे होगी करवाई 

आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे की जनता से अपील, सूचना दे होगी करवाई

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना के नए थाना प्रभारी राष्ट्रपति पदक प्राप्त एवं तेज तरार आलोक कुमार दुबे ने प्रभार लेते ही आम जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने का आश्वासन दिया और जनता से भी सहयोग की अपेक्षा करते हुए सूचना देने की अपील की है। अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने के लिए अपनी मुहिम में लगे हुए हैं। श्री दुबे की छवि एक तेज तरार अधिकारी के रूप में जानी जाती है ।जिसके लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। पदभार ग्रहण करते ही ब्राउन शुगर के माफियाओं को कड़ी चोट देते हुए जेल के सलाखों के पीछे भेजते हुए, आम जनता से अवैध कारोबार से संबंधित सूचना देने की अपील की है,जिसके नाम पता गुप्त रखे जाएंगेl उक्त बातें लहर चक्र संवाददाता को श्री आलोक दुबे ने एक सवाल के जवाब में बताया । श्री दुबे ने बातचीत में बताया कि जिले की पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश ने मुझे इस क्षेत्र में सेवा देने का अवसर दिया हैl उनके ही निर्देशों का पालन करते हुए औद्योगिक क्षेत्र के विस्तृत भू-भाग समेत रिहायशी इलाके में जबरदस्त पेट्रोलिंग व्यवस्था की व्यवस्था की गई है। सभी पुलिस कर्मियों का सहयोग भी मिल रहा है। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के ही नहीं, जिले के लिए सरदर्द बने ब्राउन शुगर को लेकर थाना प्रभारी श्री आलोक दुबे हर हाल में ब्राउन शुगर मुक्त करने के लिए प्रयासरत रहते हुए आम जनता से भी सूचना और सहयोग की अपेक्षा की है ताकि प्रशासन जनता की सहयोग से ब्राउन शुगर का समूल नाश कर सकेंl
ए के मिश्र

Share on Social Media