Breaking NewsCrime NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

इचागढ़ विधायक अरविंद सिंह के साले की हत्या के बाद आदित्यपुर से लेकर राजधानी रांची तक के प्रशासनिक एवं राजनीतिक गलियारों में एसपी के बदले जाने की चर्चाएं।

इचागढ़ विधायक अरविंद सिंह के साले की हत्या के बाद आदित्यपुर से लेकर राजधानी रांची तक के प्रशासनिक एवं राजनीतिक गलियारों में एसपी के बदले जाने की चर्चाएं।
झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिले के एसपी आनंद प्रकाश को लेकर इन दिनों राज्य के प्रशासनिक एवं राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। जिस तरह से सरायकेला-खरसावां जिले में अपराधीक गतिविधियां बढ़ी हैं ,और हत्याओं का दौर चालू है इससे उद्यमी जगत सहित राजनीतिक गलियारों एवं प्रशासनिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। चर्चाओं के अनुसार कभी भी सरायकेला- खरसावां एस पी आनंद प्रकाश के तबादले हो सकते हैं।

आदित्यपुर थाना क्षेत्र में कुछ माह में ही कई घटनाएं घटी हुई है। आदित्यपुर थाना क्षेत्र में कई लोगों की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। अपराध को कम करने के लिए कई थानेदार को भी बदल दिए गए है परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है ,और हत्याएं लगतार हो रही है ।

आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बेलगाम अपराध को बढ़ता देख लोगों को ऐसे लगने लगा है कि पदाधिकारियों में आपसी तालमेल का भी अभाव है जिस कारण से अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना मुश्किल हो रहा है।

इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले की हत्या ने प्रशासनिक एवं राजनीति गलियारों में भूचाल ला दिया है। संवाददाता ने जब एक वरीय पदाधिकारी से इस संबंध में बात की तो पदाधिकारी द्वारा बताया गया की बढ़ते अपराध की घटनाओं को देखते हुए कुछ भी संभव है।
ए के मिश्र

Share on Social Media