Breaking NewsCrime NewsFeaturedJharkhand News

झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर ,सख्ती के बावजूद भी बढ़ती रिश्वतखोरी।

झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर ,सख्ती के बावजूद भी बढ़ती रिश्वतखोरी।

हजारीबाग – पलामू एसीबी की टीम ने चतरा जिला मुख्यालय स्थित बींड मुहल्ला से मनरेगा विभाग के जूनियर इंजीनियर निजामुद्दीन अंसारी को दस हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ हजारीबाग ले गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सिमरीया प्रखंड के सबानो पंचायत अंतर्गत गोवाकला निवासी मसोमात उर्मीला देवी कुए के निर्माण के लिए एमबी बुक करने के मामले में जूनियर इंजीनियर निजामुद्दीन अंसारी रिश्वत की मांग कर रहा था। इस आशय के मामले की शिकायत उर्मिला देवी ने एसीबी से की।मामले की पड़ताल करने के बाद मामला सही पाते हुए एसीबी की टीम ने उसे सही पाया और जाल बिछाकर निजामुद्दीन अंसारी को धर दबोचा।
पलामू एसीबी की टीम ने बुधवार को जूनियर इंजीनियर निजामुद्दीन अंसारी को शहर के बींड मुहल्ला से दस हजार घूस लेते पकड़ा और गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
सरकार की लाचारी और करवाई के बाद भी घूसखोरी और भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
ए के मिश्र

Share on Social Media