FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: पीएम सूर्य घर बिजली योजना के क्रियान्वयन को लेकर बनी जिला स्तरीय समिति, 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली के लिए करना होगा यह उपाय

Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है. उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी. योजना के बारे में विस्तार से बताया गया. बैठक में जिप अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, निदेशक एनइपी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता व अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए.

उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी में सासंद, जमशेदपुर विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे तथा सदस्य के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, जिला परिषद उपाध्यक्ष, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर डिस्कॉम एवं लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सदस्य के रूप में शामिल किये गये हैं.

यह एक सोलर रुफ टॉप योजना है, जिसे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना के तहत लाभुक को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी तथा अधिशेष ऊर्जा की बिक्री कर आय सृजन कर सकेंगे. इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा, जिन्होंने पूर्व में सोलर रुफ टॉप पैनल सब्सिडी का लाभ नहीं उठाया हो.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now