Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur ‘Doctor Strike’: चिकित्सकों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, MGM में ओपीडी बंद, शाम में निकलेगी रैली

  • शाम छह बजे जमशेदपुर आइएमए की ओर से रैली निकाली जायेगी, रैली आइएमए भवन से निकलकर साकची गोलचक्कर तक जायेगी
  • सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के साथ ही ‘डायग्नोस्टिक सेंटर’ भी हड़ताल में शामिल

Jamshedpur. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से आहूत 24 घंटे की हड़ताल से शनिवार को जमशेदपुर समेत झारखंड में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं. आईएमए के प्रदेश सचिव डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह छह बजे तक स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहेंगी.

उन्होंने कहा, ‘हम प्रशिक्षु चिकित्सक के लिए न्याय की मांग करते हैं और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में की गई तोड़फोड़ की निंदा करते हैं.’ आईएमए की प्रदेश इकाई के प्रमुख डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने कहा, ‘सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के साथ ही ‘डायग्नोस्टिक सेंटर’ भी हड़ताल में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हड़ताल के दौरान सभी वैकल्पिक सेवाएं, बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाएं और वैकल्पिक सर्जरी निलंबित रहेंगी. हालांकि, हड़ताल का आपातकालीन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’

आइएमए, जमशेदपुर के सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने बताया कि घटना के विरोध में एसोसिएशन ने राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल करने का निर्णय लिया है. इसके तहत देश के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में शनिवार की सुबह 6 से रविवार की सुबह 6 बजे तक इमरजेंसी सेवा को छोड़कर ओपीडी समेत अन्य सेवाएं बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि यहां भी इस दौरान सेवाएं बंद रखने के साथ ही शनिवार की शाम छह बजे जमशेदपुर आइएमए की ओर से रैली निकाली जायेगी. रैली आइएमए भवन से निकलकर साकची गोलचक्कर तक जायेगी. एमजीएम के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को आइएमए समर्थन कर रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now