Jamshedpur NewsSlider

Jamshedpur : बारिश और चांडिल डैम का फाटक खोले जाने से उफनाई स्वर्णरेखा और खरकई, अलर्ट

Jamshedpur.  जमशेदपुर में मंगलवार को बारिश होने और चांडिल डैम के चार फाटक खोले जाने के कारण शहर की दोनों नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. स्वर्णरेखा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गयी है. खरकई नदी में भी पानी का बहाव तेज हुआ है. हालांकि, बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है. मंगलवार को जमशेदपुर में 12 मिमी से ज्यादा बारिश हुई. दूसरी ओर नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि स्वर्णरखा नदी का डेंजर लेवल 121.50 मीटर है. जो वर्तमान में 117 मीटर हो गया है. जो खतरे के निशान से करीब 3 मीटर नीचे है. वहीं खरकई का डेंजर लेवल 129 मीटर है, जो फिलहाल 126 मीटर के करीब पहुंच गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now