- ट्रॉफी टूर एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम से शुरु होकर मानगो बस स्टैंड, साकची सर्कल और जुस्को गोलचक्कर होते हुए स्थानीय पीएंडएम मॉल में प्रदर्शित की गयी
Jamshedpur . डूरंड कप फुटबॉल टुर्नामेंट की मेजबानी के लिए लौहनगरी तैयार है. शनिवार को ट्रॉफी टूर का आगाज हुआ. टुर्नामेंट 28 जुलाई से शुरू होगा. लेकिन मैच को लेकर शहर के लोगों में रोमांच लाने के लिए ट्रॉफी टूर का आयोजन किया गया है. एक्सएलआरआई में आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्री हफीजुल हसन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, टुर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष, लेफ्टिनेंट जनरल आरसी श्रीकांत, (वीएसएम, चीफ ऑफ स्टाफ) जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेजके उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे.
ट्रॉफी टूर के दौरान डूरंड कप की तीन चमचमाती ट्राफियों के अलावे पुरस्कार और दूसरी शिमला ट्रॉफी, साथ ही राष्ट्रपति कप जिसे विजेता स्थायी रूप से अपने पास रखते हैं को शहर के स्थलचिह्न एवं प्रमुख स्थानों को कवर करते हुए एक रोड शो में ले जाया गया. ट्रॉफी टूर एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम से शुरु होकर मानगो बस स्टैंड, साकची सर्कल और जुस्को गोलचक्कर होते हुए स्थानीय पीएंडएम मॉल में प्रदर्शित की गयी. खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड में हमेशा से खेल संस्कृति रही है. पहली बार प्रसिद्ध डूरंड कप की मेजबानी करना एक सम्मान की बात है.