Jamshedpur.पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में रविवार को भाजपा की ओर से गोगो दीदी सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भाजपा महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है. झारखंड में अगर सरकार बनती है ति गोगो दीदी योजना के तहत राज्य की सभी महिलाओं को हर महीने की 11 तारीख को 2100 रुपये मिलेंगे और साल में 25000 से अधिक सीधे एकाउंट में भेजे जायेंगे. इससे राज्य की माताएं व बहनें सशक्त होंगी. साथ ही 500 रुपये में गैस सिलिंडर दिये जायेंगे. साल में त्योहार के दौरान दो गैस सिलिंडर मुफ्त मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि पीजी तक हर लड़की को मुफ्त शिक्षा दी जायेगी. फूलो-झानो योजना इसी के लिए बनायी गयी है. गर्भवती महिला को 31000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन ने पांच साल तक राज्य की बहनों को ठगा. चुनाव सामने देख बहनों को एक हजार रुपये वाली योजना के जरिये भ्रमित किया. अगर पूरे पांच साल तक दो हजार रुपये देती, तो पांच साल में हर बहन को 1.20 लाख रुपये मिलते. राज्य सरकार ने राज्य में पीएम आवास योजना लागू नहीं होने दिया.
केंद्रीय मंत्री ने भाजपा की सरकार बनाने के लिए जमशेदपुर पूर्वी से प्रत्याशी पूर्णिमा साहू को समर्थन देने का संकल्प लेने की अपील की. सम्मेलन में मंच संचालन कल्याणी शरण, स्वागत भाषण नीलू मछुआ एवं धन्यवाद ज्ञापन संजना साहू ने किया. इस दौरान जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की प्रत्याशी पूर्णिमा साहू, छत्तीसगढ़ की विधायक भावना बोहरा, प्रदेश महामंत्री सीमा सिंह, मोर्चा की कोल्हान प्रभारी लाजवंती झा, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलू मछुआ, पश्चिम बंगाल भाजपा की प्रवक्ता माधवी अग्रवाल, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण समेत विभिन्न मंडलों के महिला अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं.