Jamshedpur. विधानसभा निर्वाचन 2024 की अधिसूचना जारी हो गयी है. इसी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने शुक्रवार को 46-पोटका, 47-जुगसलाई, 48-जमशेदपुर पूर्व एवं 49-जमशदेपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय परिसर में विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू है. ऐसे में प्रत्याशी समेत पांच व्यक्ति ही निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय तक जायेंगे. पुराना कोर्ट चौक, समाहरणालय द्वार व आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरिकेडिंग किए जाने तथा दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति एवं तैनाती का निर्देश दिया.
Jamshedpur Election: समाहरणालय परिसर के निर्वाचन क्षेत्रों का डीसी ने लिया जायजा, प्रत्याशी समेत पांच लोगों को ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय तक जाने की अनुमति
Related tags :