Jamshedpur.विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला की छह विधानसभा सीटों व राज्य की अन्य सीटों के लिए तीन नवंबर से पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. पहले चरण के विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता तीन से 11 नवंबर तक तथा दूसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता 16-18 नवंबर तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने शुक्रवार को सिदगोड़ा स्थित वीमेंस यूनिवर्सिटी के चिन्हित गर्ल्स हॉस्टल में पोस्टल बैलेट मतदान केंद्र का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में निर्वाचन आयोग के मापदंड के अनुसार अलग-अलग श्रेणी एवं विधानसभा क्षेत्र के अनुसार निर्धारित मतदान कक्ष के अलावे अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिला की सभी छह विधानसभा क्षेत्र के 85 वर्ष आयु एवं कम से कम 40 फीसदी दिव्यांगता वाले मतदाताओं को प्रथम चरण के लिए 03 से 07 नवंबर तक एवं दूसरे चरण के लिए 09 से 10 नवंबर तक होम वोटिंग माध्यम से पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कराया जायेगा. मतदान कर्मी मतदाताओं के घर जाकर मतदान करायेंगे.
Jamshedpur Election: तीन नवंबर से होम व पोस्टल बैलेट से मतदान की होगी शुरुआत, पोस्टल बैलेट मतदान स्थल के रूप में वीमेंस यूनिवर्सिटी को किया गया चिन्हित
Related tags :