FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur Event: वॉकथॉन के माध्यम से वैस्कुलर रोगों के प्रति लोगों की बढ़ायी जागरूकता

Jamshedpur.वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया ने रविवार को टाटा स्टील के सहयोग से जमशेदपुर नेशनल वैस्कुलर डे के अवसर पर वॉकथॉन का आयोजन किया. अंप्यूटेशन फ्री वर्ल्ड थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैस्कुलर रोगों की रोकथाम और उपचार के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना था. जो कि अंगों को काटने से संबंधित मुख्य कारणों में से एक है. पहली बार जमशेदपुर में इसको लेकर आयोजित होने वाले वॉकथॉन की शुरुआत रविवार की सुबह 6 बजे जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मेन गेट से हुई, जिसमें 2.5 किलोमीटर की दूरी तय की गयी.

इस वॉकथॉन को टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर टाटा स्टील के सेफ्टी, हेल्थ और सस्टेनेबिलिटी के वाइस प्रेसिडेंट राजीव, टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह, टाटा स्टील के मेडिकल सर्विसेज के जनरल मैनेजर और वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया के सदस्य डॉ सुधीर राय, टीएमएच के वैस्कुलर सर्जन और वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया के सदस्य डॉ प्रशांत रमण, मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के डीन और प्रोफेसर ऑफ फोरेंसिक मेडिसिन डॉ जी प्रदीप कुमार, टीएमएच के वरिष्ठ प्रबंधन, कर्मचारी सहित लगभग 300 से अधिक लोग शामिल थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now