Jamshedpur NewsSlider

Jamshedpur ‘Health’: राज्य स्तरीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, 61,15,703 बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक

Jamshedpur. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंंड द्वारा रविवार से शुरू तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा के रामजन्म नगर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रांगण में किया. इस अवसर पर उन्होंने कई बच्चों को अपने हाथ से पोलियो ड्रॉप पिलाई. उन्होंने सभी माता-बहनों से अपील करते हुए कहा कि नवजात से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलायें. पोलियो को जड़ से मिटाना ही हमारा मुख्य संकल्प है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पोलियो पर सरकार ने नियंत्रण पा लिया है, मौजूदा समय में पोलियो का कोई मरीज देश में नहीं है. इसे बरकरार रखने के लिए पूरे राज्य भर में पोलियो दिवस मनाया जा रहा है.

देश ने पोलियो के गंभीर परिणामों को देखा है, इसलिए हमें इससे काफी सजग रहने की जरूरत है. राज्यभर में कुल 61,15,703 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी. इसके लिए 24, 463 बूथ बनाये गये हैं. बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए कुल 48,926 टीम बनायी गयी है. पल्स पोलियो के कार्य को देखने के लिए 4,893 सुपरवाइजर राज्यभर में कार्य कर रहे हैं. रविवार को पूर्वी सिंहभूम के सभी पोलियो बूथ पर एवं 26 व 27 अगस्त को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक सहिया, सेविका एवं गैर सरकारी संस्था द्वारा पिलाई जायेगी. पूर्वी सिंहभूम जिला में कुल 3,95,368 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now