Breaking NewsCrime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur: जमशेदपुर के साकची बाजार में सैरात की जमीन पर खुलेआम जारी है अवैध निर्माण!

 

Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में सैरात की जमीन पर बसी बिष्टुपुर,साकची समेत 10 बाजारों में अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण घरेल्ले से जारी है.सैरात की जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए सरकारी महकमा बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं पर अगर जांच कराई जाए तो बिष्टुपुर, साकची,कदमा, सोनारी, कागलनगर, सोनारी गुदरी मार्केट, सिदगोड़ा,गोलमुरी, वर्मामाइंस, मनिफिट एवं बारीडीह बाजार में भारी पैमाने पर सैरात की जमीन का अतिक्रमण किया गया है, साथ ही अतिक्रमणकारियों द्वारा आवंटन से कई गुना ज्यादा भूमि का अतिक्रमण कर पक्का निर्माण तक कर लिया गया है.

सैरात की जमीन पर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण के कारण जिला प्रशासन ने सैरात की जमीन पर बसी बाजार का स्थानांतरण टाटा स्टील से नगर विकास विभाग को बीते दिनों किया था.इसके बावजूद जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बाद सैरात की जमीन का अतिक्रमण, दुरुपयोग एवं अवैध निर्माण सतत जारी है.

इन दिनों साकची बाजार स्थित जमशेदपुर मिष्ठान भंडार के समीप पूर्व में संचालित हो रहे एक बेकरी शॉप के ऊपर किसी पायल वस्त्र विक्रेता के स्वामी जगजीत सिंह के द्वारा अवैध निर्माण की चर्चा हो रही है.

सूत्र बताते हैं कि साकची बसंत सिनेमा के पास अग्रवाल बुक स्टोर के समीप तथा जमशेदपुर मिष्ठान भंडार के ठीक सामने किसी जगजीत सिंह के द्वारा संबंधित विभाग के मिली भगत से आवंटन क्षेत्र से कई गुना अधिक स्थल पर सैरात की जमीन का अतिक्रमण कर आवंटन की शर्त एवं कानून को ताख पर रख कर पक्का संरचना बनाया जा रहा है.
अब देखना है कि जिला प्रशासन समय रहते सैरात की जमीन का अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण पर कार्रवाई करती है अथवा मौन रहकर अतिक्रमणकारियों एवं अवैध निर्माण कर्ताओं का मनोबल बढ़ाती है !

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now