Breaking NewsJamshedpur News

आदित्यपुर,स्टैचू लगाने पर उत्पन्न हुआ विवाद के परदे के पीछे से मंत्री एवं एक सांसद आमने-सामने!

आदित्यपुर,स्टैचू लगाने पर उत्पन्न हुआ विवाद के परदे के पीछे से मंत्री एवं एक सांसद आमने-सामने!

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के इमली चौक के पास मैक्सी-टैक्सी स्टैड में दो स्टैचू लगाने का कार्य एक साथ है तेजी से चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर के नगर निगम के जेसीबी द्वारा तिलकामांझी जी का स्टेच्यू लगाने के लिए दीकू राम माझी द्वारा खुदाई कर के चबूतरा का कार्य कराया जा रहा है ,जिसे 9 अगस्त का उद्घाटन होने की बातें कही जा रही है ।वहीं पर आदिवासी कल्याण समिति के सुरेंद्र सुंडी द्वारा भी नगर निगम के जेसीबी के माध्यम से ही खुदाई कर बिरसा मुंडा जी का स्टेचू लगाने के लिए भूमि पूजन कर झंडा गाड़ कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चाओं के अनुसार दोनों मूर्तियों के पीछे एक तरफ माननीय सांसद और एक तरफ माननीय मंत्री के सपोर्ट होने की चर्चाएं जोरों पर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वृक्षारोपण को लेकर दोनों पक्षों में हल्का कहा सुनी की चर्चाएं भी चौक चौराहों पर जोरों पर चल रही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कहीं सरकारी जमीन घेरने की साजिश और रणनीति तो नहीं हैं। चर्चाओं के अनुसार जहां दोनों एक साथ स्टेचू लगाने को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही प्रशासनिक अधिकारियों की निगाहें भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ।
ए के मिश्र

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now