![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/12/realty-add.jpg)
Jamshedpur. सिदगोड़ा बस डिपो में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई. यह डिपो कई वर्षों से बंद है. बंद बस डिपो से सुबह लगभग छह बजे स्थानीय लोगों ने धुंआ उठता देखा. इसके बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई.
सुबह करीब आठ बजे के आसपास दमकल आने के बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। यह बस डिपो करीब दो ढाई दशक से बंद है. आग कैसे लगी ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा. आग इतनी भयावह है कि इससे उठता धुंआ दूर तक देखा जा सकता है.
![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-15-at-12.29.50-PM.jpeg)
![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/12/GOLDI-TIWARY.jpg)
Related tags :